मीरजापुर से दक्षिण रीवां-लालगंज हाईवे 8 किमी. दूर समोगरा, मार्ग हाईवे से 800 मीटर पश्चिम टांड पर प्रकृति के सुरम्य वातावरण में अवस्थित यह महाविद्यालय नगर के कोलाहलपूर्ण वातावरण से पूर्णतः अछूता हिया. अतः प्रदुषण रहित शांतिपूर्ण माहौल में शिक्षण हेतु अनुकूलतम वातावरण एवं उत्कृष्ट शिक्षा ही इस महाविद्यालय की विशेषता है.