प्रबन्धक का सन्देश

manager

एच० आर० के० महाविद्यालय, टांड, समोगरा, मीरजापुर का प्रथम सत्र 2019 से संचालित हो रहा है. ग्रामीण बाहुल्य एवं शहर से दूर स्थित होने के कारण यह क्षेत्र उच्च शिक्षा से वंचित रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में ज्ञान के सर्वंगीण विकास के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की गयी है, जिससे छात्र एवं छात्रों का सर्वांगीण विकास हो तथा समाज एवं राष्ट्र के उत्थान की सात्विक भावना के साथ-साथ स्वयं का भी बहुमुखी चरित्र निर्माण हो सके.

वर्तमान समय में मानवीय संवेदनाओं के प्रति विसंगतियां, शिक्षा के आधुनिकीकरण के कारण निरंतर ह्वास, नैतिक मान्यताएं आदि में यदि यत्किंचित सफलता मिलती है तो महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य सफल होगा.

समय के प्रवाह के साथ-साथ न केवल सामाजिक परिवर्तन होता है अपितु युवा पीढ़ी की सोच भी बदलती रहती है. इस बदलते दौर में भी यह महाविद्यालय अपनी गरिमा को बनाये रखेगा. शिक्षण संसथान केवल ईंटों-पत्थरों का ढांचा नहीं होता बल्कि उसका आध्यात्मिक स्वरुप भी होता है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की यह महाविद्यालय इसको पूर्णतः चरितार्थ करेगा.

‘तन्मे मनः शिवसंकल्पमस्तु’ यह मेरा मन शुभ एवं कल्याणकारी संकल्पों वाला होकर सभी छात्र/छात्राओं का भविष्य संवारे, इसी के साथ मैं आपके जीवन की उत्कृष्टता की मंगलकामना एवं शुभकामना देता हूं.

डॉ० कैलाश चन्द्र अग्रहरि

Share and Enjoy !

Shares