एच० आर० के० महाविद्यालय, टांड, समोगरा, मीरजापुर का प्रथम सत्र वर्ष 2019 से प्रारम्भ हो चुका है. मेरे मन में यह इच्छा हुई कि सुदूर स्थित गांव के छात्र/छात्रायें उच्च शिक्षा से वंचित न रह जायें इसी उद्देश्य से इस महाविद्यालय की स्थापना की गयी है. महाविद्यालय की प्रगति में आपका/अभिभावकों का सहयोग विशेष रूप से अपेक्षित है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यदि आपका सहयोग मिलता रहा तो आपका पाल्य निश्चित रूप से उच्च शिक्षा ग्रहण कर एक शिक्षित नागरिक के रूप में देश के विकास में अपना सहयोग दे सकेगा.
अंत में मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि भविष्य में महाविद्यालय मीरजापुर जनपद ही नहीं अपितु इस राज्य का एक ऐसा महाविद्यालय होगा जहां के शिक्षित छात्र/छात्रायें पूरे देश में अपने परिवार और समाज का नाम उज्जवल कर सकेंगें. ईश्वर से मंगलमय भविष्य की कामना है कि महाविद्यालय अनेक विभागों के साथ प्रगति की ओर अग्रसर होता रहे व हमारे समस्त छात्र/छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो.
डॉ० कुसुम अग्रहरि