अभिभावकों से निवेदन

हमारा विद्यालय परिवार आपके पाल्यों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सहयोग देकर आपकी जो सेवा करता है उसमें हम आपसे कुछ मदद चाहते हैं.

समय के साथ शिक्षा का स्वरुप, शिक्षा का स्तर और सामाजिक मांगें बदल गयी हैं. नौकरियों में गहन अध्ययन और जानकारी पर आधारित कम्पटीशन का महत्व बढ़ गया है यदि आप चाहते हैं की आपकी ह्रदयकणिक व ह्रदयकणिका शिक्षित होकर अपने पैर पर खड़े हो सकें, आपकी सेवा कर सके और एक अच्छा इंसान बनकर अपनी, आपकी, राष्ट्र की इज्जत बढ़ा सकें तो आप अपने ह्रदयकणिक व ह्रदयकणिका की गतिविधियों पर, पढ़ाई पर और सुसंगति-कुसंगति पर अति गंभीर होकर ध्यान रखें. आपकी ह्रदयकणिक व ह्रदयकणिका महाविद्यालय में मात्र ४-५ घंटे में जितना अनुशासन और ज्ञान सीखते हैं उसे बनाये रखने में आपकी भूमिका अति महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि वह आपके साथ १६-२० घंटे रहते हैं.

अतः आपसे निवेदन है की आप अपने पाल्य को कक्षा में नियमित आने के लिए उत्साहित करें ताकि वह परीक्षा में बैठने के लिये ७५ प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त कर सकें.

आप माह में एक बार विद्यालय में अवश्य दर्शन दें. महाविद्यालय आपका आभारी रहेगा.

प्राचार्य

Share and Enjoy !

Shares