अन्य सुविधायें

साइकिल स्टैंड

छात्र/छात्राओं के साइकिल की सुरक्षा के लिए महाविद्यालय की ओर से साइकिल स्टैंड की व्यवस्था है. साइकिल लाने वाले प्रत्येक छात्र/छात्रा को चाहिए कि वह प्रॉक्टर कार्यालय में अपनी साइकिल का रजिस्ट्रेशन करवा लें. किसी अन्य स्थान पर साइकिल रखना वर्जित है. स्कूटर/मोटरसाइकिल का निर्धारित शुल्क देकर प्रॉक्टर कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद साइकिल स्टैंड पर ही रखे जाने चाहिए और ध्यान रखें कि साइकिल स्टैंड के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर रखे गए साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल की कोई जिम्मेदारी महाविद्यालय की नहीं होगी.

खेलकूद

महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में छात्र/छात्राओं को विभिन्न खेल-कूद की सुविधा प्रदान की जाती है. अन्तर्महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ ही कतिपय छात्र/छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय दलों का प्रतिनिधित्व किया जाना महाविद्यालय के लिए विशेष गौरव की बात है.

खेल-कूद दक्षता प्राप्त छात्र/छात्राओं को प्रवेश तथा सेवाओं में भारांक (Weightage) दिया जाता है. खेलकूद समिति के निर्देशन में महाविद्यालय के विशाल परिसर में विभिन्न क्रीडांगनों में खेलकूद की सर्वोत्तम व्यवस्था है, महाविद्यालय में अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाडियों के लिए विशेष सुविधा दी जाती है.विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के खेलकूद में प्रथम स्तर के छात्र/छात्राओं को भाग लेने की सुविधा दी जाती है.

Share and Enjoy !

Shares